Pm kisan samman nidhi yojana 2025 full details
PM-Kisan Samman Nidhi Yojana योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक केंद्रीय योजना है, “1 फ़रवरी 2019” को चालू किया गया था, जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। Pm kisan Samman Nidhi Yojana के तहत किसानों को हर साल सालाना ₹6,000 की सहायता दी जाती है, जो की तीन किस्तों में दी जाती है। प्रत्येक किस्त में ₹2,000 की राशि DBT के के जरिए किसानों को पैसा ट्रांसफर की जाती है |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। अब तक योजना के तहत 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं।
वर्ष 2025 की दूसरी किस्त, जो कि योजना की कुल 20वीं किस्त होगी जारी होगी , जून महीने में जारी होने की संभावना है। इसके बाद, वर्ष 2025 की तीसरी किस्त (कुल 21वीं किस्त) अक्टूबर 2025 में जारी किया जा सकता है।
हालांकि, इन किस्तों की सटीक Date सरकार द्वारा निर्धारित की जाएंगी, और सरकारी पोर्टल या न्यूज पेपर या Twitter के माध्यम से जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण प्रक्रिया 2025?
सबसे पहले पीएम किसान योजना ( PM – kisan )की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-
pmkisan nidhi website link– Click Hare
-
होमपेज पर “Farmers Corner” सेक्शन में जाएं और “New Farmer Registration” विकल्प पर Click करें।
इसके बाद सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको 2 विकल्प दिखेगा - Rural Farmer Registration यह विकल्प उन नागरिकों के लिए है, जो ग्रामीण क्षेत्रों के किसान के लिए है ।
- Urban Farmer Registration यह विकल्प उन नागरिकों के लिए है, जो नगरीय क्षेत्रों के किसान के लिए है ।
किसी एक विकल्प का Select करें और आगे बढ़ें - अगले पेज पर, अपना आधार नंबर दर्ज करें, फिर “Captcha Code” को सही ढंग से भरें। इसके बाद, “Click here to continue” पर Click करें। फिर महत्वपूर्ण जानकारी को भरे ,
- अब आपको अपनी जानकारी भरनी होगी, जिसमें आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता विवरण (खाते का IFSC कोड सहित), जमीन का विवरण (जमीन की खसरा संख्या, क्षेत्रफल आदि), मोबाइल नंबर जो नंबर आधार कार्ड से लिंक हो ,जैसे विवरण शामिल होंगे:
- अपनी जमीन के विवरण (जैसे खसरा नंबर, खाता संख्या, भूमि का क्षेत्रफल) दर्ज करें। यह जानकारी राज्य सरकार के भूलेख रिकॉर्ड में आपका नाम और जमीन का खाता खेसरा से मेल खानी चाहिए।
- यदि आवश्यक हो, कुछ दस्तावेज को जैसे कि आपको आधार कार्ड, बैंक पासबुक, और जमीन से संबंधित दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
सभी जानकारी भरने के बाद, इसे ठीक से मिलन करले जिससे आपका गलत डेटा फिल न हो और सबमिट कर दें। - फॉर्म सबमिट करने के बाद, आपको एक पंजीकरण संख्या (Registration Number) मिलेगी। इसे भविष्य के संभालकर रख लेले या नोट कर लें,या पेपर को संभाल कर रखे जरूरत पड़ने पर आप अपने status भी चेक कर सके |
किसान सम्मान निधि योजना के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए – PM kisan document upload
- आशार कार्ड
- बैंक पासबुक
- जमीं का रसीद / LPC
- मोबाइल नंबर
Pm kisan beneficiary status – पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस चेक
PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं. “Beneficiary Status” सेक्सन पर क्लिक करें, अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालें, “Get Data” पर क्लिक करें और अपना स्टेटस चेक कर सकते है ,
किन किसानों को मिलेगी किस्त और किन्हें नहीं – किसान सम्मान निधि योजना के लिए कौन पात्र नहीं हैं?
प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना (पीएम-केएमवाई) देश के सभी भूमिधारक छोटे और सीमांत किसानों (एसएमएफ) के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना है। यह 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के लिए एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है.
- केंद्र या राज्य सरकार के वर्तमान या पूर्व संवैधानिक पदधारी
- डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट जैसे वित्तीय लाभ वाले पेशेवर
- केंद्र या राज्य सरकार के नियमित कर्मचारी न हो और जिनका वेतन १००० से ऊपर न हो
- अगर कोई का मासिक पेंशन 10,000 रूपया या उससे ज़्यादा ना हो
- आयकर भरने वाले किसान या GST RETURN न करता हो
- जिनकी आय कृषि से नहीं बल्कि व्यापार या अन्य कार्य गतिविधियों से होती है
जो किसान pradhan mantri samman nidhi yojana 2025 से जुड़े हैं, लेकिन अगर वे भू-सत्यापन नहीं करवाते हैं तो वे किस्त के लाभ लेने से वंचित रह सकते हैं। इसलिए जिन किसानों ने इस भू-सत्यापन का काम को नहीं करवाया है, वो समय से करवा लें। हालांकि, जो किसान इस काम को करवा चुके हैं उन्हें किस्त मिल सकती है।
इसी तरह किसानों को pradhan mantri samman nidhi yojana का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवाना भी जरूरी है। अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त रुक सकती है। जबकि, जो किसान Ekyc करवा लेंगे उन्हें किस्त का लाभ मिल सकता है।
भू-सत्यापन और Ekyc की तरह जो किसान आधार लिंकिंग यानि DBT के काम को नहीं करवाते उनकी भी किस्त अटक सकती है। इसमें किसानों को अपने बैंक जाकर अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते NPCI से लिंक करवाना होता है। तभी सभी किसान इस काम को करवा चुके हैं उन्हें किस्त का लाभ मिल सकता है।