आंगनवाड़ी क्या है !
आंगनबाड़ी भारत सरकार का यह योजना है यह योजना 1975 एस पी में चालू किया गया था यह योजना का मुख्य उद्देश्य है खासकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कमजोर वर्ग के माताओं और बच्चों को देख भाल बनाई गई है यह योजना का शुरुआत प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी द्वारा चलाई गई थी |
आंगनबाड़ी का अर्थ है “आंगन आश्रय”
आंगनवाड़ी केंद्र पर छह वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य और कुपोषित वो दूर करने के लिए समय समय पर अलग अलग योजना चलाई जाती है, साथ ही साथ छह वर्ष से कम बच्चों को शिक्षा का प्रधान किया जाता है | जिसके लिए भारत के हर राज्य में और हर राज के जिले में और हर जिला के ब्लाक में और हर ब्लाक के पंचायत में और हर पंचायत के हर वार्ड में अक संस्था खोला जाता है और इस संस्था को चलने के लिए एक सेबिका और एक सहायिका चयन किया जाता है |
अधिक जानकारी के लिए प्ले में जाकर आंगनबाड़ी अप्प्स डाउनलोड करके जानकारी ले सकते है या तो आप आंगनबाड़ी का ऊफिसिअल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है |
आंगनबाड़ी में क्या क्या कम होता है ! आंगनवाड़ी का मुख्य उद्देश्य
बच्चों को निम्न स्तरीय शिक्षा प्रदान करता है |
बच्चों और महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच की जाती है |
टीकाकरण 6 साल के कम उम्र के बच्चों को टीकाकरण किया जाता है |
बच्चों को पोषण का व्यस्था किया जाता है |
0 से ३ साल के बच्चों को पोषण दिया जाता है जिसमे की 2 से 3 केजी चावल , 500 से 2 केजी दाल दिया जाता है और 500 ग्राम सोयाबीन दिया जाया है |
३ साल से ६ साल तक बच्चो को आंगनवाडी में पोषण और शिक्षा प्रदान करती है |
गर्वस्था महिला को टिका भी किया जाता है और पोषण भी प्रदान करती है |
समय समय पर घर का भ्रमण बी किया जाया है जिससे की पता चले की उसके नजदीक को ऐसा वक्ती तो नहीं जो लाभुक हो पर ले न जा सके और जनसँख्या में वृद्धि तो नहीं हुआ है |
आंगनबाड़ी से क्या क्या कम करवा सकते है |
जन्म प्रमाण पत्र बनवा कसते है |
मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं |
प्रधानमंत्री मत्रीवंधन योजना ( pmmvy )
जननी सुरक्षा योजना
कन्या उत्थान योजना
जन्म प्रमाण पत्र बनवा कसते है / मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं :- birth certificate kaise banaye ? death certificate kaise banate hai
जब कोई उस एरिया में बच्चा जन्म लेता है या उस एरिया में कोई व्यक्ति मुक्का मृत्यु हो जाता है तो उस पीरियड में आप 23 दिनों के अंदर आंगनवाड़ी केंद्र पर रिपोर्ट करके डेथ सर्टिफ़िकेट ऐंड बर्थ सर्टिफिकेट फ्री में बनवा सकते हैं | अगर आप 23 दिनों के अंदर जब कोई उस एरिया में बच्चा जन्म लेता है या उस एरिया में कोई व्यक्ति मुक्का मृत्यु हो जाता है तो उस पीरियड में आप 23 दिनों के अंदर आंगनवाड़ी केंद्र पर रिपोर्ट करके डेथ सर्टिफ़िकेट ऐंड बर्थ सर्टिफिकेट फ्री में बनवा सकते हैं | अगर आप 23 दिनों के अंदर जनम या डेथ का रिपोर्ट नहीं करते हैं तो आपका मान्य नहीं होगा फिर आप बिर्थ और जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनेगा
Parnarmanthri Mantrivandhan Yojana – प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना
प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना के अंतर्गत आप ₹6000 प्राप्त कर सकते हैं इस योजना का लाभ आपके परिवार में लड़की जन्म लेता है तो ले सकते हैं उसके लिए आप आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर अपने बच्चे का जन्म इसका रिपोर्ट देना होता है | जिससे आपका फॉर्म आंगनवाड़ी केंद्र के द्वारा फॉर्म फील करके आंगनवाड़ी ऑफिस में जमा आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से दिया जाता है जो कि इस पैसा आने में एक से दो मंथ लग जाता है उससे उपर भी लग सकता है जो कि माता पिता का किसी के एक खाते में पैसा भेजा जाता है जिसमे आपको कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स देनी होती है जो इस प्रकार से है :-
- AADHAR CARD
- BANK PASSBOOK
- MOBILE NUMBER
- PHOTO
- डॉक्टर का रिपोर्ट
Parnarmanthri Mantrivandhan Yojana Online कैसे करें ? Pradhanmantri matru vandana yojana online form kaise bhare
प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना का फार्म आप ऑनलाइन ही आप खुद से अप्लाई कर सकते हैं उसके लिए आप वेबसाइट pmmvy पे जाकर आप अपना पब्लिक आइडी जेनेरेट करेंगे फिर न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म पे क्लिक करके आप अपना सारा डाटा फील करेंगे जो भी दस्तावेज मांगा जाता है वो दस्तावेज अपलोड करेंगे फिर फाइनल सबमिट कर देंगे उसके बाद आपको आंगनबाड़ी के माध्यम से वेरीफाई होगा एंड आपको पैसा आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाएगा |
जननी सुरक्षा योजना : – Janani Suraksha Yojan
जननी सुरक्षा योजना यह योजना भारत सरकार द्वारा दिया जाता है जो कि शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र मैं 1000 से ₹1400 तक 5 साल तक दी जाती है इस योजना का विशेषताएं हैं जन्म सिशु बढ़ावा देना
कन्या उत्थान योजना : Kanya Utthan Yojana
इस योजना के तहत जिनके घर में लड़कियां जन्म होती है तो फर्स्ट टाइम 2000 रूपया के रूप में मिलते हैं | इसके लिए आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर आप अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं उसके लिए ज़रूरी कागजात देने होते है जिससे कि आधार बैंक पास बुक – बच्चे के साथ फोटो खिंचवाकर जमा करें , जो कि इस योजना का फार्म आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं जो कि आईसीडीएस विहार ऑनलाइन वेबसाइट पे जाकर आप अप्लाई कर सकते हैं |
Youtube विडियो लिंक Kanya Utthan Yojana 2025 https://youtu.be/oKI3UQCH0s4?si=ywyheE6LEj-HOQaY
Good information brother
thankq